Friday, June 17, 2016

भारतीय-सियामी संस्कृति: एक साझी विरासत –डॉ0 रवीन्द्र कुमार

भारत और थाईलैंड के मध्य हज़ारों वर्ष पुराने सांस्कृतिक सम्बन्ध हैंI दोनों देश सांस्कृतिक, सामाजिक और धार्मिक परम्पराओं तथा मूल्यों के आधार पर एक-दूसरे के साथ घनिष्ठ रूप में जुड़े हुए हैंI भाषा-शैली सम्बन्धी कई समानताएँ एवं  अनेक जीवन-व्यवहार दोनों देशों के लोगों को एकता के सूत्र में पिरोते हैंI यह एकता करोड़ों भारतीयों-सियामवासियों का अब वैश्वीकरण दिनों में और निकट आने तथा क्षेत्रीय सुरक्षा एवं समृधि के साथ ही, विश्व शांति के लिए एकचित होकर कार्य करने का आह्वान करती हैI



 

No comments: