Tuesday, May 9, 2017

बुद्धपूर्णिमा –डॉ0 रवीन्द्र कुमार





बुद्धपूर्णिमा –एशिया के महाप्रकाश शाक्यमुनि गौतम भारतभूमि पर अवतरित हुए, इसी दिन उन्हें महाज्ञान-प्राप्ति हुई और उनका महापरिनिर्वाण भी, इसलिए समस्त भारतवासियों के लिए गर्व का दिन I साथ ही, गौतम बुद्ध द्वारा प्रदत्त अतिव्यापक वैचारिक दृष्टिकोण पर, जो जीवन की सत्यमयी व्याख्या करने के साथ ही उसकी सार्थकता का मार्ग दिखाता हैं, विचार करने एवं उसके स्वयं अनुसरण के साथ ही सम्पूर्ण विश्व तक उसे ले जाने हेतु प्रतिबद्ध होने का शुभदिवस I

No comments: