Wednesday, March 29, 2017

वास्तविक दोषी कौन: शिक्षा अथवा शिक्षक ? –डॉ0 रवीन्द्र कुमार


यदि शिक्षित समझा जाने वाला व्यक्ति वृहद् मानव कल्याण के विपरीत निजी अथवा समूह-हित सिद्धि के लिए प्रयासरत होमावनता के विरुद्ध कार्य करे, तो इसमें दोष शिक्षा का नहीं है I दोष, वास्तव में, शिक्षक का है, जिसने शिक्षा के वास्तविक अभिप्राय –शिक्षा की मूल भावना के अनरूप उसे आचरण करना नहीं सिखाया है I – डॉ0 रवीन्द्र कुमार

No comments: